माल और सेवा कर महानिदेशालय के बारे में
माल और सेवा कर महानिदेशालय (डी.जी.जी.एस.टी.) केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क बोर्ड, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली का एक संलग्न कार्यालय है। सेवा कर महानिदेशालय (डीजी एसटी) का नाम बदलकर माल और सेवा कर महानिदेशालय (डीजी जीएसटी) कर दिया गया व इस महानिदेशालय का मुख्यालय मुंबई से नई दिल्ली कर दिया गया है जो 01.08.2015 से प्रभावी है। इस महानिदेशालय का कार्यालय अब पाँचवा तल, एमटीएनएल (टेलीफोन एक्सचेंज) बिल्डिंग, 8, भिकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली-110066 में स्थित है ।
इस कार्यालय को केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क (सीबीईसी) के जीएसटी की पॉलिसी विंग की सहायता करने, प्रशिक्षण माड्यूलों के विकास, अनुसंधान और विश्लेषण कार्य, क्षेत्रीय मुख्य आयुक्तों के कार्यालय के बीच एक विशेषज्ञ दल (थिंक टैंक) के रूप में काम करने और सीबीईसी के विभिन्न निदेशालयों केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों और जीएसटी और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े राज्य/संघ राज्यक्षेत्र सरकार के मंत्रालयों के साथ समन्वयकों के बीच एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करने का काम सौंपा गया है|